इसबार छात्रों को पहले कॉमर्स, उसके बाद आर्ट्स और सबसे अंत में साइंस का रिजल्ट मिलेगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पहलीबार स्नातक का रिजल्ट अलग-अलग भागों में बांटकर प्रकाशित किया जाएगा। स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह तैयारी की है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि कॉपी जांच खत्म होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे जिन संकायों के विषयों की कॉपी जांच खत्म होती जाएगी, वैसे-वैसे रिजल्ट निकाल दिया जाएगा। सभी कॉपियों की जांच खत्म होने के बाद एक साथ रिजल्ट निकालने में देरी होगी। छात्रहित में ऐसा निर्णय लिया गया है। सत्र 20-23 के रिजल्ट के लिए केवल यह व्यवस्था की गई है। अगले हफ्ते सत्र 22-25 के स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसमें एक लाख 45 हजार छात्र-छात्राएं हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सत्र 21-24 के पार्ट टू की कॉपियां भी जांची जा रही हैं।