एमआइएल और एमआइएल (एनएच) के विषय में हो रही उलझन को विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है। परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने बताया कि एमआइएल के 100 अंकों की और एमआइएल (एनएच) की परीक्षा 14 सितंबर को ही प्रथम पाली में होगी। उन्होंने कहा कि एमआइएल एक सौ अंकों का होता है। इसे सिर्फ आर्टस संकाय के विद्यार्थी चुन सकते हैं। एमआइएल (एनएच) यह आर्ट्स, कामर्स और साइंस तीनों संकाय के विद्यार्थियों के लिए होता है। इसमें 50 अंक हिंदी और 50 अंको का अंग्रेजी या इसकी जगह किसी अन्य विषय का चयन कर सकते हैं। जो एमआइएल ( एनएच) के विद्यार्थी होते हैं वे 100 अंकों का एमआइएल नहीं रख सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement