बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से सत्र 2019 – 22 में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ दिया जाएगा। इसका परिणाम जारी किया जा चुका है। वहीं शिक्षा विभाग के स्तर से आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने अपनी आंतरिक तैयारी शुरू कर दी है। अध्यक्ष छात्र कल्याण डा.अभय कुमार सिंह ने इसको लेकर सूचना जारी की है। बताया कि सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण हुई छात्राएं को कन्या उत्थान योजना का लाभ देने के लिए उनका डाटा पोर्टल पर पहले से ही अपलोड किया जाएगा। परीक्षा विभाग से छात्राओं का डाटा ले लिया है, लेकिन उसमें छात्राओं की जन्मतिथि, पिता का नाम आदि विवरण नहीं है। विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है।

विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये मिलेंगे. इस सत्र का परिणाम इसी साल जारी हुआ है. शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की अनुमति मिलने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय स्तर से तैयारी चल रही है. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण छात्राओं का डाटा कन्या उत्थान योजना का लाभ देने के लिए पोर्टल पर पहले से ही अपलोड किया जायेगा. विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग से छात्राओं का डाटा ले लिया है, लेकिन उसमें छात्राओं की जन्मतिथि, पिता का नाम आदि विवरण नहीं है. डीएसडब्ल्यू ने नोटिस जारी कर इस सत्र में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को कहा है कि वे विश्वविद्यालय में आकर अपना पंजीयन रसीद, मूल या प्रोविजनल अंकपत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय में जमा करा दे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement