मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तिथि तय कर दी गयी है. इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितंबर है. इस योजना के लाभ लेने के लिए वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जिनका पार्ट थर्ड या इसके समकक्ष पाठ्यक्रम का परीक्षाफल 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच प्रकाशित हुआ है, अंगीभूत व सरकारी कॉलेज के साथ-साथ संबद्धता प्राप्त कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं भी आवेदन करने के लिए योग्य होंगी. बशर्ते, जिस विषय से स्नातक पास की है, उसका मान्यता राज्य सरकार से प्राप्त है. राशि छात्राओं के बैंक अकाउंट में सीधे राज्य सरकार ट्रांसफर करेगी. इसके लिए आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए विभाग ने कहा कि जिन छात्राओं की बैंक अकाउंट से उनका आधार नंबर लिंक नहीं है. वे तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर आधार नंबर को लिंक करा लें. आधार से लिंक नहीं होने पर कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाली 50 हजार रुपये की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने में दिक्कत होगी. विभाग की तरफ से कहा गया है। कि अगर किसी छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है. बैंक अकाउंट ओपन नहीं है. ऐसी स्थिति में 30 सितंबर से पहले वे हर हाल में विभागीय वेबसाइट के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन हर हाल में करा लें. तय समय सीमा के अंदर छात्राओं रजिस्ट्रेशन होने से बाद में भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हैं, तब उन्हें राशि मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. ऐसा नहीं करने वाले छात्राओं को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. इससे विवि के दो सत्र की एक लाख छात्राओं को लाभ मिलेगा

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement