[ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं बड़ा झटका लगा है। सरकार ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर प्रति यूनिट बिजली का दर तय होगा।[24 बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दरअसल, लंबे समय से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगने वाला है। बिहार विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों के निर्धारण को लेकर सुनवाई पहले ही पूरी कर ली थी। आज आयोग की नई दरों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से राज्य में बिजली बिल के दाम में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। बिजली आपूर्ति कंपनियों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित नये बिजली टैरिफ को लेकर घोषणा कर दी गई है।बता दें कि बिजली कंपनियों ने 40 फीसदी तक बिजली दर वृद्धि और साथ ही फिक्सड चार्ज को भी दो गुणा अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को दिया था। यह प्रस्ताव कंपनियों ने बिजली आपूर्ति खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाते हुए दिया था, जिसपर आयोग ने बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी देते हुए आज नई दरों की घोषणा कर दी। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे बिहार के लोगों को अब बिजली दरों में बढ़ोतरी की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x