पहले लेखक:- एहतेशाम ने बताया के रेल्वे स्‍टेशन पर ट्रेन का जनरल टिकट (Train Ticket) लेना हमेशा टेढ़ी खीर रहा है. इसका कारण है यात्रियों की भारी भीड़. लंबी लाइन के कारण बहुत से यात्रियों को तो टिकट मिल ही नहीं पाता और मजबूरी में उन्‍हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. इस समस्‍या के समाधान के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. यूटीएस ऐप (UTS App) से जनरल टिकट लेने की सीमा बढ़ाई गई है. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (Automatic Ticket Vending Machine – ATVM) भी लगाई हैं. अब रेलवे इससे भी एक कदम आगे बढ़ रहा है. रेलवे ने स्‍टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर (Train Ticket counter) ही लगाने का फैसला किया है. चलता-फिरता टिकट काउंटरवित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित बजट के लिए पिंक बुक जारी किया है. इसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे चलती-फिरती टिकट मशीन लगाने की योजना है. इस योजना पर 27.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मशीन को रेलवे कर्मचारी या फिर एजेंट को मुहैया कराएगा. मशीन को लेकर कर्मचारी प्लेटफार्म के जाने के रास्ते या बुकिंग काउंटर के पास खड़े होंगे. टिकट काउंटर पर भीड़ ज्‍यादा होने पर ये एजेंट या कर्मचारी आवाज लगाकर यात्रियों को बुलाएंगे और टिकट निकालेंगे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x