Indian Railways New Rule: भारतीय रेलवे के स‍िस्‍टम में रेलवे की तरफ से लगातार बदलाव क‍िए जा रहे हैं. रेलवे में धीरे-धीरे वीआईपी कल्चर भी खत्म किया जा रहा है. इसी बदलाव के तहत प‍िछले द‍िनों रेल मंत्रालय की तरफ से फैसला लिया गया क‍ि अधिकारियों की मेज पर घंटी नहीं रहेगी.

मंत्री के सेल में इस फैसले को लागू कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद रेलवे अध‍िकार‍ियों को अब अटेंडेंट को बुलाने के लिए उठकर कमरे से बाहर जाना होगा. अधिकारी यद‍ि क‍िसी काम में व्‍यस्‍त हैं तो उन्हें फोन से अटेंडेंट को बुलाना होगा. रेल मंत्रालय का यह फैसला फ‍िलहाल मंत्री सेल में लागू हुआ है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यह फैसला जल्द रेलवे बोर्ड में भी लागू होगा.आपको बता दें अश्‍व‍िनी वैष्णव रेल मंत्री की ज‍िम्‍मेदारी संभालने के बाद कई बड़े फैसले क‍िये हैं. इससे पहले उन्होंने रेल कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया था. रेलवे ने ट्रेन को आधुनिक बनाने के साथ बीमार यात्रियों का भी खास ख्याल रखने का निर्णय लिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement