बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के तृतीय वर्ष की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी. गुरुवार को विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि शुक्रवार को सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. कॉलेजों से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना है. प्रो डे ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच जिलों में 47 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं. तीन अक्टूबर तक ऑनर्स के विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, 19 से 29 सितंबर तक जनरल के विषयों की परीक्षा होनी है. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश भेजा जा रहा है.
दो शिफ्ट में होगी ऑनर्स की परीक्षा परीक्षा विभाग ने सभी विषयों को चार ग्रुप में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम जारी
किया है, दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्रुप ए व सी के विषयों के परीक्षार्थी रहेंगे, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ग्रुप बी व डी के परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ग्रुप व विषय
ग्रुप ‘ए’- जूलॉजी, साइकोलॉजी, हिंदी, सोशियोलॉजी, उर्दू व इलेक्ट्रोनिक्स
ग्रुप ‘बी’ फिजिक्स, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी व इंगलिश
ग्रुप ‘सी’ हिस्ट्री, केमिस्ट्री, संस्कृत, बांग्ला, परसियन, भोजपुरी एलएसडब्ल्यू व पीके एंड जे
ग्रुप ‘डी’- कॉमर्स, बॉटनी, मॅथेमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक, एआइएच एंड सी, मैथिली व फिलॉसफी
परीक्षा के कार्यक्रम
तिथि ग्रुप पेपर
19 सितंबर ए व बी जीएस
20 सितंबर सी व डी जीएस
21 सितंबर ए व बी पांचवा पेपर
22 सितंबर सी व डी पांचवा पेपर
23 सितंबर ए व बी छठा पेपर
25 सितंबर सी व डी छठा पेपर
26 सितंबर ए व बी सातवा पेपर
27 सितंबर सी व डी सातवा पेपर
29 सितंबर ए व बी आठवा पेपर
03 अक्टूबर सी व डी आठवा पेपर