स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 15 मई से शामिल होंगे 1.15 लाख परीक्षार्थी

मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों में बनेंगे 44 केंद्र

साल के अंत तक तृतीय वर्ष की परीक्षा के बाद मिलेगा रिजल्ट

प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा देने वाले छात्र भी होंगे शामिलपिछले महीने स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा में शामिल करीब 11 हजार परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे. दरअसल, सत्र 2020-23 में बिना संबंधन वाले सात कॉलेजों में इन छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया था. हाई कोर्ट के आदेश पर इनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अप्रैल में विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था. शपथ पत्र के साथ द्वितीय वर्ष की परीक्षा का फॉर्म भरवाया गया है, क्योंकि अब तक इनके प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम नहीं आया है.

स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा करीब सालभर विलंब से इस महीने होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस महीने परीक्षा लेकर जुलाई के पहले पखवारे में परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षा पहले ही करा मूल्यांकन के बाद किसी तरह की परेशानी न हो. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि 15 मई से परीक्षा शुरू हो जायेगी, जल्द ही इसकोगयी, ताकिशेड्यूल जारी कर दिया जायेगा: मई में परीक्षा लेकर जून में मूल्यांकन पूरा करा लिया जायेगा, परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची भी तय कर ली गयी है. मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों में 44 केंद्र बनाये गये हैं. किसी केंद्र पर भीड़ बढ़ेगी, तो केंद्र बढ़ाये जा सकते हैं. चार-पांच केंद्रों को रिजर्व रखा गया है.

साल के अंत तक तृतीय वर्ष की परीक्षा के बाद मिलेगा रिजल्ट, राजभवन और सरकार की और से विश्वविद्यालय पर सत्र नियमित करने का दबाव है. विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी में ही राजभवन व उच्च शिक्षा निदेशालय को परीक्षा कैलेंडर भेजा गया है. इसमें सभी परीक्षाओं को दिसंबर तक नियमित कर लेने की बात कही गयी है. कैलेंडर के अनुसार स्नातक सत्र 2020-23 के तृतीय वर्ष की परीक्षा लेकर दिसंबर से पहले फाइनल रिजल्ट देने की बात कही गयी है. ऐसे में जुलाई तक द्वितीय वर्ष का परिणाम आने के बाद सितंबर- अक्टूबर में तृतीय वर्ष की परीक्षा ली जा सकती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement