BRABU TDC Part -2 Exam 2020-23 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए BRABU की ओर से फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी,लेकिन अब तक यह परीक्षा शुरू नहीं हो सकी है. May-2023 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू होने की संभावना है (BRABU TDC Part -2 Exam Date)

34 केन्द्रों पर होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा

10 मई तक द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी शुरू:

आपको बता दें कि Bihar University परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि 10 मई, 2023 तक द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू कर दी जायेगी.तृतीय वर्ष का मूल्यांकन व टेबुलेशन भी पूरा हो जायेगा. वहीं अगले हफ्ते तक सभी कॉलेजों प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो जायेगी.

तृतीय वर्ष की परीक्षा व रिजल्ट में होगी देरी: स्नातक सत्र 2020-23 का फाइनल रिजल्ट इसी साल देना है. राजभवन के निर्देश पर दिसंबर में विश्वविद्यालय ने परीक्षा कैलेंडर बनाकर भेजा था.इसमें द्वितीय वर्ष की परीक्षा फरवरी में शुरू करने के साथ ही मई तक रिजल्ट घोषित करने की बात कही गयी थी. वहीं परीक्षा ही मई में शुरू होगी, तो परिणाम जारी करने में दो महीने का समय लग जायेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement