परीक्षा में वीडियो कॉल कर लिखे उत्तर

शहर के एक संबद्ध कॉलेज में 11 वीं की इंटरनल परीक्षा के दौरान छात्रों ने खुलेआम नकल की और वीडियो कॉलिंग से अपने दोस्तों से उत्तर पूछे। संबद्ध कॉलेज में परीक्षा में कदाचार के वीडियो कॉलिंग की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में परीक्षा हॉल में कई छात्र हाथ में मोबाइल लेकर मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर नकल करने की वायरल तस्वीर । नकल करते और वीडियो कॉलिंग से उत्तर पूछते दिख रहे हैं।

हालांकि CLICKTODAY इस वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर इसकी रिपोर्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भेजी जायेगी। स्कूल और इंटर कॉलेजों में इस समय 11वीं की इंटरनलपरीक्षा चल रही है। बता दें कि दिया है कि 11वीं इंटरनल की 11 वीं की इंटरनल परीक्षा पास होने परीक्षा बोर्ड की परीक्षा की तर्ज पर के बाद ही छात्र का दाखिला 12वीं ली जाये और इसमें सवाल भी बोर्ड में होता है । इसलिए यह परीक्षा परीक्षा की तर्ज पर ही हो, लेकिन छात्रों के लिए पास करना बहुत बिहार बोर्ड का यह निर्देश स्कूल जरूरी है । 11वीं के परीक्षा केंद्र और इंटर कॉलेजों में फिसड्डी पर छात्रों की कोई जांच नहीं हो साबित हो गया है। 11वीं की रही है । संबद्ध कॉलेज के अलावा इंटरनल की परीक्षा सभी इंटर दूसरे इंटर कॉलेज और प्लस टू कॉलेज और स्कूल अपनी-अपनी स्कूलों में भी 11वीं की इंटरनल सहूलियत के हिसाब से ले रहे हैं। परीक्षा बिना किसी सख्ती के हो परीक्षा के बाद इसका रिजल्ट भी रही है, जबकि बिहार बोर्ड ने निर्देश जारी किया जायेगा ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement