BRABU PG Admission 2022-24:-
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2022-24 में पीजी के लिए सीटों की संख्या बढाई गई है । मान्यता मिलने के बाद सात नए कालेजों में नए सत्र से पीजी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। वर्तमान में सभी पीजी विभागों और कालेजों को मिलाकर करीब सात हजार सीटें पीजी में निर्धारित हैं।
Bihar University PG apply link :- https://umis.brabu.ac.in/Home/Signup
इन कालेजों में नए सत्र से शुरू होनी है पीजी की पढ़ाई
कालेज के नाम व विषय :-
एलएस कालेज-भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, संगीत, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषयआरबीबीएम कालेज- गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी
रामेश्वर कालेज – वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय
श्रीकृष्ण सिंह महिला कालेज मोतिहारी– मनोविज्ञान, गृहविज्ञान
एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी– इतिहास, मनोविज्ञान, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय
आरएलएसवाई कालेज बेतिया-गृहविज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी
एलएनडी कालेज मोतिहारी– इतिहास, राजनीतिविज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल, भौतिकी, रसायनशास्त्र