बेतिया कार्यालय स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा शहर के कॉलेज में चल रही है। गुरुवार को परीक्षा की पहली पाली के समाप्त होने के बाद एमजेके कॉलेज स्थित केंद्र पर एक अजीबोगरीब दृश्य उत्पन्न हो गयी। जिसकी कल्पना कॉलेज प्रशासन ने नहीं की थी। दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही एक छात्रा परीक्षा हॉल में डांस करके उसका वीडियो बनाने लगी। एक तरफ जहां दूसरे परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे दूसरी तरफ छात्रा अपना नृत्य करते हुए वीडियो बना रही थी। इसे देखते हुए कॉलेज के प्राध्यापकों ने उक्त छात्रा को पकड़ लिया। छात्रा वीडियो बनाते हुए अपने घर ब्लूटूथ के सहारे बात भी कर रही थी। इसके बाद छात्रा का मोबाइल और एडमिट कार्ड कॉलेज प्रशासन ने ले लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद केसरी की परीक्षा भवन में ही मौजूद थे। उनके पास इस छात्रा को लाया गया। डॉ. केसरी ने बताया कि छात्रा का मोबाइल छीनने पर वह रोने लगी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इसके बाद वहां पर मौजूद महिला पुलिस को उन्होंने बुलाया । पुलिस के हवाले कुछ देर तक लड़की रही। प्रचार्य ने कहा कि उसके मोबाइल से उसके घर वालों से बात की गई। चनपटिया की रहने वाली छात्रा शहर के महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट-2 में पढ़ाई करती है। गृह विज्ञान की परीक्षा देने के लिए वह महाविद्यालय में आई थी। इधर, छात्रा के लगातार रोने और प्राचार्य से माफी मांगने के बाद उसे फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया। इधर, छात्रा का कहना था कि वह कक्षा का वीडियो बनाकर अपनी मम्मी को दिखा रही थी। उसने गलती की है उसे माफी दी जाए।
सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव में आ रहे हैं छात्र-छात्राएः सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव में सबसे पहले महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही आ रहे हैं। आए दिन कॉलेज में छात्र और छात्राओं द्वारा वीडियो देखे जा सकते हैं। एमजेके कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में तरह-तरह से मोटरसाइकिल राइडिंग करते हुए छात्र मोटरसाइकिल राइडिंग करते हुए छात्र वीडियो बनाते हैं। उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की चाह में छात्र- छात्राओं द्वारा नई-नई तरकीब अपनाई जा रही हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पहली चाहत होती है कि वह की पहली चाहत होती है कि वह सामान्य नियमों को तोड़ते हुए वीडियो बनाएं। जिससे वह वीडियो वायरल हो और वह फेमस हो जाए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष राम लखन सिंह यादव कॉलेज में परीक्षा देते हुए एक छात्र ने अपने आप को सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा का बेटा बताया था। वह कॉपी काफी वायरल हुआ था। जिससे महाविद्यालय प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने उसे छात्र को पकड़ कर उससे माफी मंगवाई थी। इसके बाद परीक्षा में उसे बैठाया गया।