पांच जिलों में 45 केंद्रों पर 19 से होगी स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2020- 23 के तृतीय वर्ष की परीक्षा 19 सितंबर से मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, बगहा एवं वैशाली जिला में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसको लेकर विश्वविद्यालय की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पांच जिलों में 45 केंद्रों पर करीब एक लाख छात्र-छात्राएं तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगी। 30 सितंबर तक परीक्षा चलेगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने बताया कि परीक्षा के लिए 15 सितंबर तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले जो विद्यार्थी अबतक फार्म नहीं भर सके हैं उन्हें एक मौका दिया जाएगा। एक-दो दिन फार्म भरने का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का कार्यक्रम तैयार है। कुलपति के आदेश के बाद उसे मंगलवार तक जारी किया जाएगा। वाट्सएप ग्रुप में दो दिनों से शेयर हो रहे परीक्षा शेड्यूल पर उन्होंने कहा की परीक्षा की तिथि वही रहेगी, लेकिन अबतक विश्वविद्यालय ने धिकारिक रूप से कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement