19 सितंबर से स्नातक तृतीय वर्ष की शुरू होने वाली परीक्षा के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को केंद्र तय करने में परेशानी हो रही है. मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में करीब 45 परीक्षा केंद्रों की जरूरत पड़ेगी, परीक्षा विभाग ने तिथि के अनुसार से अनुमानित केंद्रों की सूची और कार्यक्रम भी निर्धारित कर लिया है, लेकिन कई तिथियों को बीपीएससी और कर्मचारी भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है. इस कारण केंद्र खाली नहीं है. इस स्थिति में विश्वविद्यालय को तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा संचालित कराने में बाधा आ रही है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि परीक्षा केंद्र रिक्त नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. यदि केंद्रों की व्यवस्था नहीं हो सकी, तो संबंधित तिथियों को प्रस्तावित की गयी परीक्षा को आगे बढ़ाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा 19 सितंबर से ही शुरू होगी. इसका कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है. कुलपति से अनुमति लेकर इसे गुरुवार तक जारी कर दिया जायेगा. इस परीक्षा में पांच जिलों में 45 केंद्र बनाये जायेंगे. करीब एक लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 15 सितंबर के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.