टी०डी० सी० पार्ट ||| परीक्षा 2023 सत्र (2020-2023) का प्रायोगिक परीक्षा दिनांक- 07.10.2023 से 14.10.2023 तक गृह महाविद्यालय में आयोजित होना | निदेशानुसार प्राचार्य प्राचार्या अपने स्तर से निकटतम महाविद्यालय के शिक्षक को वाह्य परीक्षक के रूप में नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षा करायेगें तथा वाह्य परीक्षक कि सूचि अनुमोदन हेतु विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेगें।
साथ ही सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो से अनुरोध है कि उक्त परीक्षा का मार्क्स फाइल तीन प्रति में शीत बंद लिफाफा में विश्वविद्यालय के कार्यालय में तथा विश्वविद्यालय Email:-itcellpracticaltrabu@gmail.com पर दिनांक :- 18.10.2023 तक जमा करेगें।
प्रतिलिपि:- सभी अग्रीभूत / सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य प्राचार्या भांडस्पात (परीक्षा) कुलपति प्रति कुलपति के निजी सहायक बी० आर० ए० बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर को सूचनार्थ ।