बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2020-23 की प्रायोगिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. 12 से 16 तक गृह महाविद्यालयों में ही प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. प्राचार्यों को कहा गया है कि बाह्य परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय से अनुमोदित कराकर प्रायोगिक परीक्षा का संचालन करायें. साथ ही मार्क्स फाइल तीन प्रति में सील बंद लिफाफा में 17 अक्तूबर तक परीक्षा विभाग में जमा करायेंगे. इसकी साफ्ट कापी ईमेल पर भी भेजने को कहा गया है.
द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 17-18 को मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2021-24 के द्वितीय वर्ष की स्पेशल प्रायोगिक परीक्षा के लिए 17 व 18 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है. सभी कॉलेज अपने ही संस्थान में बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति कर परीक्षा आयोजित करायेंगे. बाह्य परीक्षकों की सूची का अनुमोदन विश्वविद्यालय से करवाना होगा. साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद 19 अक्तूबर तक मार्क्स फाइल तीन प्रति सील बंद लिफाफा में परीक्षा विभाग में और उसकी साफ्ट कापी विभाग के ईमेल आइडी पर भेजना है