एडमिशन से पहले परीक्षा की तारीख जारी
Babasaheb bhimrao ambedkar bihar University muzaffarpur
बीआरए बिहार विवि में विद्यार्थियों के एडमिशन से पहले उनकी परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। विवि में जारी एकेडमिक कैलेंडर में पीजी सत्र 2023-25 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख भी जारी की गई है। पहले सेमेस्टर की परीक्षा 27 फरवरी से होनी है। दिलचस्प बात यह है कि पहले सेमेस्टर में अभी दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। इसके लिए अभी मेरिट लिस्ट ही तैयार की जा रही है। हालांकि, डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह का कहना है कि 29 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी।
बिहार विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि मेरिट लिस्ट निकलने और दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने तक कम से कम 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा। इसके बाद तुरंत परीक्षा की तारीख आ जाएगी। यानी पहले सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। दाखिले के तुरंत बाद उन्हें परीक्षा देनी होगी। बिहार विवि में पिछले दिनों वर्ष 2024 और 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया। इस कैलेंडर में जनवरी से ले दिसंबर तक कब कौन सी परीक्षा होगी, इसकी सूची तैयार कर ली गई। कैलेंडर के अनुसार सिर्फ मार्च महीने कोई परीक्षा नहीं है। बाकी सभी महीनों में छात्रों की परीक्षा है। लगातार परीक्षा होने से कॉलेजों में कक्षाएं भी प्रभावित होंगी। विवि एक वर्ष में 57 परीक्षाएं लेगी। सत्र नियमित करने के लिए विवि लगातार परीक्षाएं ले रही है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में छात्रों को छह माह की पढ़ाई करनी होती है। शिक्षकों का कहना है कि छात्र पूरा सिलेबस नहीं पूरा कर पाते हैं। एक से दो माह में ही परीक्षा देते हैं।
MA/M.SC/ M.Com सेशन-2023-25 में नामांकन के समय लगने वाले कागजात के नाम निम्नलिखित है:-
1 – PG final form print (वो Merit List की Copy जिसमे आपका नाम आया है)
2 – Graduation Final Year Mark Sheet
3 – Graduation Final Year Admit Card
4 – College Leaving Certificate (Part-3)
5 – Migration Certificate (If Applicable)
6 – Aadhar Card
7 – Caste Certificate (If Applicable)
8 – Passport Size Photo- 4 Pcs.
Note: – नामांकन के समय सभी दस्तावेज Original एवं Photocopy दोनों लेकर जाए
PG Admission 2nd Merit List (Session 2023-2025)
पीजी प्रवेश तीसरी मेरिट सूची (सत्र 2023-2025)
प्रवेश तिथि: 22/02/2024 से 23/02/2024 तक
Cutoff second merit list – Pg2ndCutt-off
Admission Date :12/02/2024 से 17/02/2024 तक
PG 1st Merit List (Session 2023-2025) Admission
Admission Date : 30/01/2024 To 03/02/2024
PG 1st MERIT LIST 2023-25 LINK | https://brabu.ac.in/home/PGadmission |
JOIN CHANNELS :-
What’s App Channel https://whatsapp.com/channel/0029VaAhRddJJhzTTmB5Zh0V
Telegram https://t.me/Clicktoday