Bihar CET BED Admit Card 2024: 2 वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 25 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आयोजन की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा कराई जाएगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
Bihar CET B.Ed 2024 के लिए 2 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा की तैयारी से संबंधित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने परीक्षा निर्देशिका का विमोचन शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि इस निर्देश में Bihar B.ED 2024 की परीक्षा प्रक्रिया के साथ-साथ परीक्षा में संलग्न विभिन्न पदाधिकारी जैसे विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी, नोडल विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय समन्वयक, केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक के कर्तव्यों का विवरण व दायित्व विस्तार से दिया गया है।
Bihar CET BED Admit Card 2024
CET-B.Ed Entrance Exam 2024 के लिए कुल 208818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं। इनमें 104881 महिला, 103934 पुरुष एवं तीन अन्य शामिल है। वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए कुल 386 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 129 महिला व 257 पुरुष शामिल है। सभी छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड मिथिला विश्वविद्यालय के Official Website पर जारी कर दिया गया है। Bihar B.Ed Entrance Test 2024 का आयोजन 25 जून को 11:00 बजे से 1:00 तक होगी।
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 पहुंच जाना है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा परीक्षा से संबंधित जानकारी व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
यह प्रवेश परीक्षा बिहार राज्य के 11 जिलों में आयोजित होगी। बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से 2 वर्षीय बीएड करने के लिए इस परीक्षा में सफल होना आवश्यक है।
इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं का राज्य के किसी भी सरकारी एवं गैर-सरकारी B.Ed College में एडमिशन वैलिड नहीं माना जाएगा। राज्य के किसी भी B.Ed College में नामांकन के लिए परीक्षा में शामिल होने के साथ-साथ परीक्षा उत्तीर्ण भी करना होगा।
Bihar CET BED Admit Card 2024 Download Now
Nam Of Article | Bihar B.Ed Admit Card 2024 |
Type Of Article | CET-B.ED Admit Card |
Cunducted By | LNMU Darbhnaga |
Mode Of Downloading Admit Card | Online |
Admit Card Download | CLICK HERE |
Mode Of Exam | Offline |
Type Of Exam | Objective Type |
Official Website | Click Now |
परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी एक फोटो युक्त ओरिजिनल ID-Proof केंद्र पर लेकर के जाना होगा। सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों को सावधानीपूर्वक पढले।
परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का Electronic Gadgets ले जाना माना ही है पकड़े जाने पर छात्र-छात्राओं के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। यह प्रवेश परीक्षा OMR Sheet पर Offline मोड में ली जाएगी।
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को कुल 120 प्रश्न के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार की Negative मार्किंग नहीं है, इसलिए अभ्यर्थी सभी प्रश्नों का उत्तर अवश्य देने की कोशिश करेंगे।
Bihar CET BED Admission के समय Documents Required
- छात्र का आधार कार्ड ।
- छात्र का फोटो।
- छात्र का मोबाइल नंबर ।
- छात्र का ईमेल आईडी।
- छात्र का दसवीं बारहवीं का मार्कशीट।
- छात्र का ग्रेजुएशन का मार्कशीट।
- छात्र का पोस्ट ग्रेजुएशन का मार्कशीट।
- छात्र का जाति प्रमाण पत्र ।
- छात्र का निवास प्रमाण पत्र ।
- आदि।
Bihar CET BED Admission Eligibility Details
- छात्र का न्यूनतम पढ़ाई सीमा ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- छात्र का ग्रेजुएशन पास 50 परसेंट अंक से होना जरूरी है।
- छात्र अगर 55 परसेंट मार्क्स से पोस्ट ग्रेजुएट पास है तो भी आवेदन कर सकते हैं ।