B.A Subjects Downloads
AIH&C View
Bhojpuri View
Economics View
English View
Geography View
Hindi View
History View
Home Science View
Music View
Philosophy View
Political Science View
Psychology View
Sanskrit View
Sociology View
Urdu View

B.Com Subjects

B.Com Subjects Downloads
Accouting & Finance View
Human Resourse Management View
Marketing View

B.Sc Subjects

B.Sc Subjects Downloads
Botany View
Chemistry View
Mathematics View
Physics View
Zoology View

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए शुक्रवार को दूसरी मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची में तीनों संकायों के सभी विषयों को मिलाकर कुल 18 हजार 262 स्टूडेंट्स का नाम शामिल किया गया है. इस सूची में चयनित विद्यार्थियों को 24 से 26 जून के बीच आवंटित कॉलेजों में नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. बीएस राय ने बताया कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है.

निर्धारित तिथि के बीच वे कॉलेजों में नामांकन लेने के साथ ही प्रतिदिन पोर्टल पर उसका डाटा अपडेट कराएंगे. उन्होंने बताया कि कला संकाय में सर्वाधिक 16260, विज्ञान में 1682 व वाणिज्य में 320 विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया गया है. इस सूची में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिनका नाम कम अंक के कारण पहली सूची में नहीं आ सका था. इसमें जो छात्र नामांकन नहीं लेंगे. उनके सीट को रिक्त मानते हुए उसके लिए तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. 26-27 जून को तीसरी सूची जारी हो सकती है. इसके बाद 30 तक नामांकन लिया जाएगा. ऑनस्पॉट नामांकन होगा या नहीं. इसपर अभी विचार नहीं किया गया है. एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं संचालित की जानी है. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया को समय से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

विषयवार सीटों की संख्या :-

कॉमर्स-

एकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 312
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट – 1
मार्केटिंग – 7

साइंस-

बॉटनी -6
केमिस्ट्री -19
गणित -4
भौतिकी -111
जूलॉजी -1542

आर्ट्स-

एआइएच एंड सी-12
संस्कृत- 7
समाजशास्त्र -54
उर्दू-54
भूगोल-2568
हिंदी -3899
इतिहास-6387
होम साइंस -1168
संगीत -41
दर्शनशास्त्र -17
राजनीति विज्ञान -636
मनोविज्ञान -1087
भोजपुरी- 2
अर्थशास्त्र-60

अंग्रेजी- 60

प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी होने पर नहीं लें दाखिला :

विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया गया है कि नामांकन के दौरान वे छात्र- छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच करें. ऑनलाइन आवेदन में जो प्रमाणपत्र दिए गए हों, यदि छात्र नामांकन के समय उसे प्रस्तुत नहीं करता है तो ऐसे छात्रों का नामांकन नहीं करें. नामांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेवार होंगे, कॉलेजों को दिशानिर्देश दियागया है कि वे राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लेंगे.यदि निर्धारित शुल्क से अधिक फी लेने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x