abc card kya hai abc card kaise banayeaabc card kya hai abc card kaise banayea

ABC ID Card Kaise Banaye: ABC ID का पूरा नाम Academic Bank of Credits है। यह कार्ड भारत के किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए बनाना अनिवार्य है।

इस कार्ड को बनाने के बाद एक Unique ID Number Create होता है जिसका इस्तेमाल करके छात्र-छात्रा है दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपने बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास किए हुए Course का Marksheet , Provisional Certificate और Original Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

ABC ID Card Kaise Banaye

Article Name ABC ID Card Kaise Banaye
Type OF Document ABC ID Card
Purpose For Providing Online Certificate
Student Type Board And University Students
ABC ID Card Link Click Here

 

यह कार्ड किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही स्कूल कॉलेजों को आदेश दिया गया है कि वैसे छात्र-छात्रा है जो ABC ID Card नहीं बनवाते हैं उनका अगला परीक्षा का परीक्षा फॉर्म रोक दिया जाए,

और जब वह यह कार्ड बनवा ले उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए। यह कार्ड बनाने की प्रक्रिया बिहार के भी सभी विश्वविद्यालय में शुरू कर दिया गया है। हाल ही में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने सभी कॉलेज को आदेश दिया है की कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ABC ID कार्ड बनवाकर विश्वविद्यालय में जमा करें।

उसके बाद बारी-बारी से सभी कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी की है कि सभी छात्र-छात्राएं एक नियत समय में संबंधित कॉलेज जहां पर उनका नामांकन है वहां पर यह कार्ड बनवाकर जल्द से जल्द जमा करें।

ABC ID Card Kaise Banaye

ABC ID Card बनाने के लिए आपको सबसे पहले Academic Bank Of Credit के Official Website पर जाना होगा। वहां पर जाने के बाद My Account वाले Option पर Click करना है और स्टूडेंट वाले Option पर Ok कर देना है। उसके बाद वहां पर आपको अपना User ID और Password डालने के लिए कहा जाएगा।

ABC ID Card Kaise Banaye

यदि आप प्रथम बार इस Website पर Visit कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक Account Creat करना होगा। अपना Account बनाने के लिए नीचे दिए गए New User के बगल वाले Link Sign Up पर आपको क्लिक करनी है। उसके बाद यहां पर आपके बारे में कुछ Personal जानकारी आपसे पूछा जाएगा जो कि आपको दर्ज कर देना है उसके बाद से Verify वाले Button पर आपको क्लिक करनी है। Verification Process पूरी होने के बाद आपका ID Password Create हो जाएगा।

ABC ID Card Kaise BanayeABC ID Card Kaise Banaye

अपने ID Password का इस्तेमाल करते हुए उस Website पर Lon In हो जाना है। उसके बाद से आपको Adhar KYC करने के लिए कहा जाएगा। Adhar KYC करने के लिए आपको एक ऑप्शन में आधार नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद आधार नंबर से Link मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।

 

OTP डालने के बाद आपका KYC Process Complete हो जाएगा। KYC Complete होने के बाद आपको Card बनाने के लिए कहा जाएगा। Card बनाने के लिए आपको अपना Academic Details देना होगा उसके बाद Submit वाले Button पर Click करना होगा। Submit करते ही आपका ABC ID Create हो जाएगा। बाकी की जानकारी नीचे दिए गए वीडियो के लिंक पर Click करके देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि किस तरीके से ABC Card को Download करें।

ABC ID CARD बनाने की जानकारी VIDEO के माध्यम से जानने के लिए CLICK HERE

BRABU Official Website CLICK NOW
TELEGRAM CHANNEL CLICK NOW
WHATSAPP CHANNEL CLICK NOW

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x