Medhasoft Bihar

Medhasoft Bihar कन्या उत्थान में 20 हजार छात्राओं का रिजल्ट अपलोड

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पिछले दिनों स्नातक उत्तीर्ण हो चुकी छात्राओं का रिजल्ट अब विश्वविद्यालय की ओर से तेजी से अपलोड किया जा रहा है। सत्र 2019-22 और 2020-23 में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का रिजल्ट अपलोड करने के बाद इसे अप्रूव्ड करने की प्रक्रिया भी साथ-साथ चल रही है। जिले के करीब 15 से अधिक कालेजों का डाटा अपलोड करने के बाद विश्वविद्यालय स्तर से वैशाली जिले के कालेजों से जुड़े डाटा भी अपलोड होने शुरू हो गए हैं। राज्य सरकार के स्तर से सभी विश्वविद्यालयों को पिछले सत्रों का डाटा 11 जनवरी तक अपलोड करना है। इसके बाद छात्राएं पोर्टल खोलकर अपना डिटेल देख सकेंगी। इसके लिए पोर्टल खोला जाएगा। अब तक पोर्टल नहीं खुलने से छात्राएं अपना नाम, कालेज का नाम समेत अन्य जानकारी नहीं देख पा रही हैं। शनिवार को काफी संख्या में छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचीं |

 करीब 160 हजार से अधिक छात्राओं का डाटा होगा प्रदर्शित

तीन से चार दिनों में सभी जिलों का दिखेगा डाटा

तीन से चार दिनों में विश्वविद्यालय के तहत आने वाले जिलों की छात्राएं अपना डाटा कन्या उत्थान पोर्टल पर देख सकेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर से रिजल्ट अपलोड करने के साथ-साथ ही उसे वेरीफाइ भी किया जा रहा है। वेरीफाड़ करने के साथ ही पोर्टल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से जुड़ा डाटा छात्राओं को प्रदर्शित होगा। सबसे पहले मुजफ्फरपुर, उसके बाद वैशाली, फिर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और आखिरी में सीतामढ़ी का डाटा अपलोड किया जाना है।

IMPORTANT LINKS :-

Bihar University Students Name List ✅ मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) Student List

 

BRABU Part 3 Result Brabu Part 3 Result 2021-24 जारी BA B.Sc B.Com – OFFICIAL
List of College 2024 CHECK NOW
NAME CHECK IN LIST http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Apply New link Check Now
REGISTRATION LINK http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
CHECK STATUS http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
GET ID Password http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
DBT Check (Seeding) CHECK NOW
Join WhatsApp Channel Follow Now On Whatsapp
Telegram Channel Join Now

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x