Bihar Graduation Admission 2024: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2024-28 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक में एडमिशन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
Online आवेदन करने की तिथि 17-04-2024 से 15-05-2024 तक रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद Merit List जारी किया जाएगा। Merit List में आए नाम के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी।
उम्मीद है कि जून के प्रथम सप्ताह में First मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आएगा उसको उक्त तिथि तक अपना एडमिशन करवा लेना होगा। First Merit लिस्ट में आए छात्र-छात्राओं के नाम एवं उनके नामांकन की प्रक्रिया जब समाप्त हो जाएगी तब 2nd मेरिट लिस्ट जारीकी जाएगी।
इसी तरीके से फिर 3rd मेरिट लिस्ट और कॉलेज में Seats बच जाने पर आखिरी वक्त में Spot Admission की सुविधा भी दी जा सकता है। जून 2024 में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके 1 जुलाई 2024 से नए सत्र की Classes शुरू हो जाएगी।
विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए आवेदन से लेकर के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम तक का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक में आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन नामांकन और क्लास शुरू करने के साथ परीक्षा का शेड्यूल भी बनाया गया है। 1 जुलाई से क्लास शुरू होगी और नवंबर में इन छात्रों के First Semester की परीक्षा ली जाएगी।
Article Name | Bihar Graduation Admission 2024 |
Conduct By | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Muzaffarpur |
Course Name | CBCS (Graduation) B.A.,B.Sc. & B.Com |
Session | 2024-28 |
Basic Qualification | Intermediate Pass |
Online Apply Start Date | 17-04-2024 |
Online Apply Last Date | 15-05-2024 |
Apply Link | CLICK HERE |
Bihar Graduation Admission 2024: पिछले सत्र में लगभग 120 कॉलेज में 1.48 लाख छात्र-छात्राओं ने लिया था नामांकन
पिछले साल सत्र 2023-27 में UG 1st Semester में एडमिशन के लिए जब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी तब लगभग 120 कॉलेज में नामांकन के लिए विकल्प दिया गया था। इस बार भी सत्र 2024-28 में विद्यार्थियों को 100 से अधिक कॉलेज का विकल्प मिलेगा।
नए सत्र के लिए दो जगह से अधिक कॉलेज की संवाददाता अभी अटकी हुई है। सीनेट की बैठक में आपत्ति होने के बाद इन कॉलेज की दोबारा जांच होनी है। जांच के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, यानी मई के पहले पखवाड़े तक जिन कॉलेजों को सरकार से मान्यता मिल जाएगी उनका भी विकल्प के तौर पर Portal पर नाम जुड़ जाएगा।
अभी बिहार विश्वविद्यालय में 39 अंगीभूत, तीन गवर्नमेंट कॉलेज के साथ ही स्थाई संबद्धता वाले कॉलेज का विकल्प मिला है।
Bihar Graduation Admission 2024-28: एक आवेदन में एक जिले के ही 10 कॉलेज चुनेंगे छात्र
बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक लेवल के कॉलेज उत्तर बिहार के 6 जिले में चलते हैं। मुजफ्फरपुर सहित वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी एवं बेतिया में इनके कॉलेज चलते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि एक आवेदन में विद्यार्थी एक ही जिले के अधिकतम 10 कॉलेज का विकल्प दे सकते हैं। पहले विद्यार्थी अलग-अलग जिलों के कॉलेज का विकल्प सुविधा के अनुसार देते थे।
लेकिन अब यह प्रक्रिया बदल दी गई है। आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके गृह जिले में ही एडमिशन के लिए विकल्प दिया जाएगा।
Bihar Graduation Admission 2024 Eligibility Criteria
वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बोर्ड से (सामान्य कोटि 50% एवं आरक्षित कोटी 45%) के साथ पास है वह इस फॉर्म को भर सकते हैं।
Required Documents:
- मैट्रिक का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट
- CLC (College Leaving Certificate)
- Migration Certificate (For Other Board)
- आधार कार्ड
- जाति सर्टिफिकेट (Only Reserved Category)
- आवासीय सर्टिफिकेट
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- विद्यार्थी का हस्ताक्षर