बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 115 कालेजों में सत्र 2023-27 में नामांकित 1.40 लाख विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र-छात्राएं 13 सितंबर तक संबंधित कालेजों में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है। कहा है कि बिहार बोर्ड से इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ 150 रुपये माइग्रेशन शुल्क भी लगेगा। कालेजों को कहा गया है कि वे 13 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए विश्वविद्याय को शुल्क और विद्यार्थियों की सूची 16 तक यूएमआइएस कार्यालय में जमा कराएं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बदलाव परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसबार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। पहले आनर्स के विषय के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किए जाते थे। वहीं अब मेजर सब्जेक्ट के आधार पर रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए जाएंगे। स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद पाठ्यक्रम को कई भागों में बांटा गया है। पाठ्यक्रम में विषयों को मेजर व माइनर कैटेगरी में बांटा गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए कालेजों से जो डाटा भेजा जाएगा उसके आधार पर मेजर विषयों के चयन के संबंध में विश्वविद्यालय को जानकारी मिलेगी इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की उलझनों को दूर करने और पीजी में एलाइड विषयों पर निर्णय लेने के लिए नौ सितंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी।

कुलपति के आदेश से कुलसचिव प्रो संजय कुमार ने इस संबंध में सभी सदस्यों को पत्र के माध्यम से सूचना दे दी है। कहा है कि बैठक में पांच प्रमुख एजेंडे को शामिल किया गया है। पिछले वर्ष 23 सितंबर को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक की प्रोसिडिंग्स को इसमें रखा जाएगा इसके बाद पीजी में मुख्य विषयों के साथ ही एलाइड विषयों को लेकर स्टैंडिंग इक्युलेंस कमेटी की भी बैठक होगी। इस दौरान पीजी में मुख्य विषयों की पढ़ाई के लिए एलाइड विषयों के चयन पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही स्नातक में सत्र 2023-27 से लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को लेकर कई विषयों का सिलेबस नहीं होने से शिक्षकों को हो रही परेशानी समेत अन्य मुद्दों को भी रखा जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement