BRABU TDC Part 3 & 2nd Semester Result Date 2024: बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में इस महीने दो परीक्षाओं का परिणाम जारी होगा। सबसे पहले चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थर्ड का परिणाम घोषित होगा।
इस महीने पहले स्नातक सेकेंड सेमेस्टर फिर स्नातक थर्ड पार्ट का जारी होगा रिजल्ट:
आपको बता दें कि स्नातक सत्र 2023-27 सेकंड सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद टेबुलेशन की प्रक्रिया में विभाग जुट गया है। दूसरी ओर BRABU TDC Part 3 की परीक्षा में शामिल 75 हजार विद्यार्थियों की 3.75 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है।
वही GS समेत छोटे विषयों का मूल्यांकन कार्य पूरा करते हुए कापियों को परीक्षा विभाग को सौंप दिया गया है। अब स्नातक सत्र 2021-24 की कापियों का भी टेबलेशन होगा। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया BRABU UG 2nd Semester के टेबुलेशन के बाद शुरू होगा।
स्नातक थर्ड सेमेस्टर में जाने के लिए विद्यार्थी को 28 क्रेडिट जरूरी, सेकंड सेमेस्टर रिजल्ट से पहले थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन शुरू :
स्नातक सेकंड सेमेस्टर में करीब 1.20 लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। सेकंड सेमेस्टर के परिणाम से स्नातक थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की स्थिति स्पष्ट होगी। स्नातक थर्ड सेमेस्टर में जाने के लिए विद्यार्थी को 28 क्रेडिट हासिल करना जरूरी है। इसके लिए स्नातक फर्स्ट और स्नातक सेकंड सेमेस्टर के क्रेडिट को जोड़ा जाएगा।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय स्तर से स्नातक थर्ड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया पिछले महीने ही शुरू की जा चुकी है। ऐसे में अगर रिजल्ट के बाद 28 क्रेडिट से कम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना बकरना पड़ेगा।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक थर्ड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. सुबालाल पासवान ने बताया कि 10 दिनों के भीतर स्ननातक सेकंड का सेमेस्टर का परिणाम जारी होगा।