अप्रैल के दूसरे पखवारे में पार्ट-टू की परीक्षा, एक लाख छात्र होंगे शामिल – 2020-23 के प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा दे रहे छात्र भी होंगे शामिल ।

चार महीने से परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र स्नातक सत्र 2020-23 कायह तीसरा और अंतिम साल है, लेकिन एक सत्र की ही परीक्षा हो सकी है. इन छात्र-छात्राओं के द्वितीय वर्ष का सिलेबस नवंबर में ही पूरा हो गया. तब से ये परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा अप्रैल के दूसरे पखवारे में शुरू होगी. इसमें एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके ने बताया कि द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. केंद्र निर्धारण के साथ ही परीक्षा का शेड्यूल भी फाइनल किया जा रहा है. 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म अब तक भरा गया है, आठ कॉलेजों के 11 हजार से अधिक छात्र छात्राओं की प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा हाइकोर्ट के आदेश पर ली जा रही है. सोमवार से परीक्षा शुरू हो गयी है. इसमें 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 12 अप्रैल को परीक्षा खत्म होने के बाद द्वितीय वर्ष का फॉर्म भरा जायेगा. प्रो डे ने बताया कि समयसे रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement