Brabu Part 2 Exam Date 2024: बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने वर्ष 2024 में होने वाले स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के लिए परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दी है। यह परीक्षा सेशन 2022-25 के लिए है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 10 अप्रैल 2024 से शुरू होनी थी।
लेकिन छात्र-छात्राओं द्वारा तय समय पर परीक्षा फार्म न भरने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि को विस्तार किया गया जिसके कारण यह परीक्षा आगे चली गई।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से दिन के 12:00 तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 1:00 से शाम के 4:00 तक ली जाएगी। इस परीक्षा में Honours subjects को 6 ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप A,B,C,D,E, एवं F है। सभी Honours विषयों की परीक्षा पहले होगी उसके बाद सब्सिडरी एवं जनरल कोर्स की परीक्षा ली जाएगी। Honours पेपर की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी एवं 6 में तक चलेगी।
उसके बाद सब्सिडियरी एवं जनरल कोर्स की परीक्षा 8-05-2024 से शुरू होगी तथा 18-04-2024 तक चलेगी।
Brabu Part 2 Exam Date 2024: Exam Routine
सभी छात्र-छात्राओं को यह सूचित किया जाता है की परीक्षा प्रोग्राम में दिए गए समय एवं तिथि के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपने पेपर की परीक्षा देंगे।
यदि किसी छात्र द्वारा परीक्षा में अनुपस्थिति दी जाती है तो उसके लिए अलग से परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
Brabu Part 2 Exam Date 2024
Exam Type | Three Year Degree Course |
Exam Conduct By | BRABU Muzaffarpur |
Session | 2022-25 |
Honours Paper Exam Starts From | 29-04-2024. |
Last Date Of Honours Paper Exam | 06-05-2024 |
Subsidiary & General Paper Exam Starts From | 08-05-2024 |
Last Date Of Subsidiary & General Paper Exam | 13-05-2024 |
MIL Hindi & Non-Hindi Paper Exam Starts From | 15-05-2024. |
बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक द्वितीय खंड सेशन 2022-25 के पार्ट 2 परीक्षा के लिए परीक्षा रूटीन जारी करने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है।
लगभग 1.25 लाख विद्यार्थी पार्ट-2 के परीक्षा में शामिल होंगे इसके लिए कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मुजफ्फरपुर सहित हाजीपुर (वैशाली) सीतामढ़ी, मोतिहारी एवं बेतिया में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र की सूची नीचे दी गई है। दिए गए परीक्षा केदो की सूची में सभी छात्र छात्राएं अपने केंद्र का नाम देख सकते हैं।