बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानी BRABU में 8 कॉलेजों के स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट टू के विद्यार्थियोंकी विशेष परीक्षा (BABU TDC Part 2 Spacial Exam) होगी। इसका परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने इस संबंध में बुधवार को निर्देश जारी किया।

25 अप्रैल तक भरा जाएगा पार्ट-2 विशेष परीक्षा फॉर्म:बता दे कि BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक ने बताया स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट-2 के विद्यार्थियों का (Spacial Exam) परीक्षा फॉर्म 24 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक भरा जाएगा। सभी कॉलेज 27 अप्रैल, 2023 तक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा करेंगे परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश के बाद ली जा रही है।

8 कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए होंगी पार्ट टू का विशेष परीक्षा:बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की यह स्पेशल परीक्षा 8 कॉलेजों के छात्रों के लिए होगा |

(01) Pandit Vedanand Umesh Mishra Ram Janki College

(02) Viyog Lal Chaudhary College

(03) Mahesh Prasad Singh College Bela

(04) Dhanraj Bhagat Degree College Minapur

(05) Orkh Thakur College Motipur

(06) Motihari Evening College

(07) Bhagwat Rai College Tenua

(08) Dr. Ganesh Rai Degree College Sitamarhi शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement