बिहार बोर्ड के पैटर्न पर हो रही कापियों की जांच व टेबुलेशन

अधिकतर विषयों की जांच पूरी हो गई है। इस महीने के अंत तक कापियों की जांच और टेबुलेशन का कार्य एक साथ पूरा हो जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने बताया कि बिहार बोर्ड के पैटर्न को पहली बार विश्वविद्यालय में अपनाया गया है। इससे परिणाम ससमय जारी होगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी कालेजों से प्रायोगिक परीक्षा का अंक पहले ही मंगवा लिया गया है। वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम भी पोर्टल पर पहले से अपलोड है। ऐसे में तृतीय वर्ष का परिणाम तैयार करने में आसानी होगी।

कालेज में ही मिल जाएगा अंकपत्र और प्रोविजनल

इस परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के बाद विद्यार्थियों को अंकपत्र और प्रोविजनल के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। अंकपत्र और प्रोविजनल तैयार कर कालेजों में भेजा जाएगा। इसकी भी तैयारी शुरू है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कालेजों से ही विद्यार्थी प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement