बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पीजीचतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जल्द शुरू होगी। इसके लिए फॉर्म 8 मई से भराएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों एवं सभी प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि पीजी सत्र 2020- 22 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ 8 से 9 मई तक फॉर्म भराएगा। जबकि, 500 विलंब शुल्क के साथ 10 मई से 12 मई तक फॉर्म भराएगा।
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 6300 में से 2300 का रिजल्ट खराब
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 2021-23 सत्र में तकरीबन 37 प्रतिशत स्टूडेंट का रिजल्ट खराब है। परीक्षा में 6300 स्टूडेंट शामिल हुए थे । जारी परिणाम के अनुसार इनमें से 192 अनुपस्थित तो 388 फेल और 285 का रिजल्ट पेंडिंग है। 482 का रिजल्ट सामान्य, 1972 का अच्छा, 482 का बहुत अच्छा परिणाम आया है। 968 पास एवं 1490 छात्र-छात्राएं प्रमोटेड हुए हैं। 30 स्टूडेंट का रिजल्ट काफी बेहतर है।