आठ से भरा जाएगा स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म
सत्र 2021-24 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि जारी की है। 8 से 17 जुलाई तक आनलाइन मोड में परीक्षा फार्म भरा जाएगा। प्रति कुलपति के आदेश से परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने पत्र जारी किया है। कहा है कि निर्धारित तिथि में छात्र-छात्राएं फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
अंकपत्र भेजा गया, प्रोविजनल फार्म पर दर्ज रहेगी प्रथम वर्ष की जानकारी: परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे ने बताया कि द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। विश्वविद्यालय के पास उनके प्रथम वर्ष का डाटा और रिजल्ट भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि 1.14 लाख छात्र-छात्राओं
का अंकपत्र विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। संबंधित कालेजों से इसे विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं।