BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live updates : बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 31 मार्च रविवार को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in, bsebmatric.org,secondary.biharboardonline.com, onlinebseb.in.result-php.co/matric व results.biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा l Clicktoday.shop पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में साढ़े 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर (Bihar Board Matric Toppers 2024) छात्रों का साक्षात्कार कुछ दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है पिछले साल से रिजल्ट बेहतर हुआ है।

BSEB 10th RESULT LINK https://bsebmatric.org/ Home Page – Secondary Annual Result 2024 (bsebmatric.org)

BIHAR BOARD 2024 RESULT 10th

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक हैं। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था। बिहार बोर्ड ने गत वर्षों में अपनी परीक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं जिसके फलस्वरूप समिति वर्ष 2019 से लगातार इंटरमीडिएट व मैट्रिक का रिजल्ट देश के अन्य अन्य परीक्षा बार्डों की तुलना में पहले प्रकाशित कर रही है। इन तकनीक आधारित सुधारों का ही परिणाम है कि इस वर्ष 2024 में भी 16 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट एक माह से भी कम दिनों में जारी किया जा रहा है।

http://bsebinter.org/

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x