मुश्किलः स्थायी संबंधन वाले 19 कॉलेज की छात्राओं ने किया है आवेदन :-

तीन वित्तपोषित कॉलेजों की छात्राओं को नहीं मिलेगा कन्या उत्थान का लाभ –

सरकार की ओर से योजना में वित्तपोषित कॉलेजों को शामिल किये जाने के बाद इन छात्राओं ने भी आवेदन किया है. इस बीच संबद्धता नियमित नहीं होने के कारण इन कॉलेजों की छात्राओं को विभाग ने अयोग्य बता दिया है. इसमें चौरसिया राजकिशोर डिग्री कॉलेज हाजीपुर, डॉ राम बालक राय महाविद्यालय हाजीपुर और राम शरण राय महाविद्यालय मानापुर मक्कनपुर वैशाली |

 

तीन कॉलेजों को एक सत्र की मिली मंजूरी

विभाग ने तीन कॉलेजों को केवल सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण छात्राओं को ही लाभ देने का निर्णय लिया है. इसमें गिरिधरन मिश्र हरिशंकर पाठक महाविद्यालय बगहा, पं यमुना कारजी कॉलेज बगाही खरौना ढोली व रामश्रेष्ठ सिंह कॉलेज चोचहां का नाम है. वहीं बाबा भूतनाथ कॉलेज बगहा व प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगनिया सीतामढ़ी से सत्र 2020-23 में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा.

 

पांच कॉलेजों की सभी छात्राओं को मिलेगा लाभ :-

पांच वित्तपोषित कॉलेजों की सभी  छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, इसमें अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय लालगंज वैशाली, डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज नवाही सुरसंड सीतामढ़ी, पंडित उगम पांडे कॉलेज मोतिहारी व श्याम नंदन सहाय कॉलेज मुजफ्फरपुर शामिल है.

CHECK STATUS – https://clicktoday.shop/medhasoft-bihar-nic-in-snatak-2022-payment/

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
6
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x