क्या मेरा कन्फर्म टिकट किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है?

यदि आपके पास कन्फर्म टिकट है और आप यात्रा करने में असमर्थ हैं, तो आपका टिकट आपके परिवार के सदस्यों जैसे पिता, माता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति या पत्नी को हस्तांतरित किया जा सकता है। अपना टिकट ट्रांसफर करने के लिए, आपको ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले अपना अनुरोध सबमिट करना होगा। हालांकि, रियायत पर जारी टिकटों पर नाम बदलने की अनुमति नहीं है।

टिकट कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है अपने संबंधी को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

1 :- अगर आप का टिकट ऑनलाइन के माध्यम से कटा है ऑनलाइन टिकट का प्रिंट आउट ले ले और अपने नजदीकी टिकट बुकिंग काउंटर पर जाएं वहां जाकर टिकट बुकिंग फॉर्म ले और आप अपने जिस भी संबंधी को टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं उनकी डिटेल्स भरे और उनका एक गवर्नमेंट वैलिड आईडी कार्ड साथ में अटैच करें यह सुविधा का लाभ आप केवल एक बार ही उठा सकते हैं ।

2 :- अगर आप का काउंटर टिकट हो तो आपको अपने नजदीकी बुकिंग काउंटर पर जाना होगा और फॉर्म को भरते हुए अपने जिस भी संबंधी को टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं उनका डिटेल्स भरेंगे और उनका एक गवर्मेंट वैलिड आईडी प्रूफ साथ में अटैच करेंगे ध्यान रहे यह टिकट ट्रांसफर फैसिलिटी केवल ब्लड रिलेशन पर ही लागू होगा ।

Can my confirmed ticket be transferred to somebody else?

If you are holding a confirmed ticket and are unable to travel, your ticket can be transferred to your family members viz, father, mother, brother, sister, son, daughter, husband or wife. To transfer your ticket, you must submit your request atleast 24 hours in advance of the scheduled departure of the train. However, change of names is not permissible on the tickets issued on concession.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement