Medhasoft Kanya utthan yojna bihar online 2025 Update:- आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में और इसमें हम बात करने वाले हैं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना को लेकर के जैसा कि आप सभी को पता है की छात्रा के फर्स्ट , सेकंड डिवीजन होने पर भी बिहार सरकार के द्वारा स्नातक पास करने पर 50000 की राशि दी जाती है, जिसके लिए नवनिर्मित पोर्टल पर छात्राओं का रिजल्ट अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाना था जिसके लिए तिथि 11 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई थी जिसे अब Badha करके 31 जनवरी 2025 कर दी गई है इसमें 2024 दिसंबर तक स्नातक उत्तरी छात्राओं का रिजल्ट अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

आप सभी को हम बता दे छात्राओं का नाम अपलोड करने के लिए यह एक आखिरी तिथि है इसके बाद कोई तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी अभी तक के आठ लाख छात्राओं का रिजल्ट नवनिर्मित पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है ।

छात्राओं का रिजल्ट नाम अपलोड होने के बाद छात्राओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से होकर के गुजरना होगा रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को अपना फाइनल ईयर मार्कशीट, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक देना रहेगा, रजिस्ट्रेशन के 15 दिन बाद छात्राओं का वेरिफिकेशन पूरा होते ही उनके मोबाइल पर एक आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा जिस आईडी पासवर्ड से छात्राएं लॉगिन करके अपने फार्म को फाइनलाइज करेंगी यह एक अंतिम प्रक्रिया रहेगी इसके बाद छात्राओं को तीन से 6 महीने के अंदर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹50000 भेजे जाएंगे ।

रखे इन बातों का ध्यान ! 🧐
• छात्रा बिहार के स्थाई निवासी होनी चाहिए ।
• छात्रा का बैंक खाता बिहार राज्य में ही खुला होना चाहिए तथा ब्रांच बिहार में ही होना चाहिए।
• अपना बैंक खाता चालू अवस्था में रखें ।
• बैंक DBT ( Seeding ) चेक कर ले ।
• आवासीय प्रमाण पत्र 1 साल से पुराना ना हो ।
• निवास प्रमाण पत्र पर पिता का नाम होना अनिवार्य है।

Bihar University Students Name List ✅ मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) Student List
All List of College 2024 http://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/ListofCourses.aspx
NAME CHECK IN LIST http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
Apply New link Check Now
CHECK STATUS http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
GET ID Password http://Snaatak2021 (bih.nic.in)
DBT Check (Seeding) CHECK NOW
Join WhatsApp Channel Follow Now On Whatsapp
Telegram Channel Join Now
YOUTUBE Chennel youtube.com/channel/UCD9kl_Jeps31SvpbiL2LoFg

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x