Mukhyamantri Snatak protsahna rashi notice
Kanya utthan yojna 2022
AADHAR LINK STATUS LINK – Home | Income Tax Department
बिहार सरकार शिक्षा विभाग
ज्ञापांक 15 / एम157/2021
पटना, दिनांक
2023
सेवा में,
महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) बिहार, वीरचन्द पटेल पथ, पटना।
*द्वारा :-
विषय:-
आंतरिक वित्तीय सलाहकार
वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए रू० 1,15,00,00,000/- (एक अरब पंद्रह करोड़ रूपये मात्र सहायक अनुदान व्यय की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान करने के संबंध में। स्वीकृत |
आदेश
व्यय का विकलन वित्तीय वर्ष 2022-23 में मांग संख्या 21 के अधीन मुख्य शीर्ष 2202 — सामान्य शिक्षा, 03 – विश्वविद्यालय तथा उच्चत्तर शिक्षा 107 छात्रवृतियों, 0110 – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना-सात निश्चय-2, विषय शीर्ष 0110,34,02- प्रोत्साहन मद विपत्र कोड 21-2202031070110 के अन्तर्गत होगा।
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु रू0 250 (दो सौ पचास) करोड़ का योजना उद्व्यय एवं बजटीय उपबंध उपलब्ध है। उक्त उपलब्ध बजट उपबंध के आलोक में 23,000 छात्राओं ( रू0 50,000/- प्रति छात्रा) को उक्त योजना की राशि उनके खाते में अंतरित करने हेतु रू0 1,15,00,00,000/- (एक अरब पंद्रह करोड़ रूपये मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति की जा रही है।
- स्वीकृत राशि को निकासी सहायक निदेशक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (उच्च शिक्षा) शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा BTC FORM 43 पर CFMS के माध्यम से सचिवालय कोषागार, विकास भवन, बेली रोड, पटना से करके HDFC Bank, Boring Road, Patna के खाता संख्या-50100300009920 एवं IFSC Code- 11DFC 0000235 में जमा की जाएगी, जहाँ से लाभुकों के बैंक खाते में PFMS के माध्यम से राशि अंतरित की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी।
- यह स्वीकृत्यादेश संचिका संख्या 15 / एम1-57 / 2021 में दिनांक 02.03.2023 को पृष्ठ 90 / टि0 पर आंतरिक वित्तीय सलाहकार की सहमति एवं वित्त विभागीय संकल्प संख्या 3758 दिनांक 31.05.2017 की कंडिका 7 के आलोक में निर्गत किया जा रहा है।
महालेखाकार बिहार के पत्रांक 877-907 दिनांक 08.11.2007 के आलोक में आवंटन आदेश निर्गत होने के पश्चात् राशि निकासी की जाएगी अतएव महालेखाकार से प्राधिकार पत्र प्राप्त करना आवश्यक नहीं है। 6. विभागीय संकल्प संख्या-367 दिनांक 13.02.2021 के द्वारा दिनांक 31.03.2021
के उपरान्त स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री
बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत रू0 50,000/- प्रति छात्रा प्रोत्साहन राशि देने का
निर्णय लिया गया है।
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा राज्य सरकार के अंकेक्षण (वित्त) विभाग को यह अधिकार होगा कि वे इस अनुदान राशि का लेखा का अंकेक्षण करें। अतएव इसके लिए संपूर्ण राशि का लेखा जोखा अलग से रखा जाएगा।
- स्वीकृत राशि / व्यय की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में विधिवत् रूप से महालेखाकार कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। 9. निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना को इसकी सूचना दी जा रही है।
- इस राशि का विचलन अन्य मदों पर नहीं किया जायेगा।
- प्रस्ताव पर माननीय मंत्री का पृष्ठ सं0-91 / टि0 पर अनुमोदन प्राप्त है।
विश्वासभाजन,
ह०/- (शाहजहाँ)
सरकार के उप सचिव
ज्ञापांक-15/ एम1-57/2021 214
पटना, दिनांक 18/31 2023
t.me/PatliputraUniversityPPU
प्रतिलिपि विभागीय मंत्री के आप्त सचिव / वित्त विभाग (स्कीम एवं बजट शाखा) योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना / अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के प्रधान आप्त सचिव / सचिव, शिक्षा विभाग के प्रधान आप्त सचिव / निदेशक, उच्च शिक्षा / उप सचिव, शिक्षा विभाग / उप निदेशक, उच्च शिक्षा / प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, उच्च शिक्षा / कोषागार पदाधिकारी सचिवालय कोषागार विकास भवन, पटना / सहायक निदेशक-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (उच्च शिक्षा), शिक्षा विभाग, बिहार, पटना / प्रशाखा पदाधिकारी 05, 14 एवं 15 / रोकड़पाल, उच्च शिक्षा / उपयोगिता कोषाग, शिक्षा विभाग एवं विभागीय आई०टी० मैनेजर एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।
23 सरकार के उप सचिव