सत्र 2022-25 के लिए परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
पार्ट वन के 30 हजार छात्रों की होगी विशेष परीक्षा
Bra Bihar university news –
बीआरएबीयू के सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट वन के 30 हजार छात्रों की विशेष परीक्षा होगी। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।
परीक्षा बोर्ड की बैठक में शामिल परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि बोर्ड में सभी डीन के साथ आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी और रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार भी मौजूद थे। परीक्षा बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि स्नातक पार्ट वन में जो छात्र फेल कर गये हैं, प्रमोट हैं या जिनकी परीक्षा छूट गई, उनकी विशेष परीक्षा आयोजित कराई जायेगी।
कोरोना के समय का रिजल्ट पोर्टल पर होगा अपलोड
परीक्षा बोर्ड में पास किया गया कि कोरोना के समय जो परीक्षा हुई थी, उसका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाये। उस समय की एजेंसी के चले जाने से रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है। जिस छात्र के पास अटेंडेंस और मेमो है, उसे औसत अंक देकर पास किया जाये। पेंडिंग को कम से कम करने के प्रस्ताव को पास किया जाये। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कॉलेज एक्सेल शीट में रिजल्ट बनाकर परीक्षा विभाग को सौंपेंगे।